Monday, May 10, 2010
अपना बचपन याद आता है
मुझे अब भी कभी कभी अपना बचपन याद आता है. कितने हसीं दिन थे वो. मैं गाँव की पगडंडियों से होता हुआ गाँव के ही एक स्कूल में पढने जाता था. गाँव की जिन्दगी और शहर की जिन्दगी में एक बहुत बड़ा फर्क येही होता है. गाँव से आठ साल की उम्र में ही मैं शहर आ गया.
जाने क्यूँ
अपने कभी प्यार किया है? कैसा होता है ये अहसास? क्यूँ होता है ये प्यार?
किसी की देख के अगर दिल में कुछ हो तो क्या वो प्यार है? क्यूँ कोई देखने में अच्छा लगता है?
मैंने उसे देखा है, उसकी आँखों में कुछ तो ऐसा है जो मेरा दिल उसे देखके मचल जाता है.
जाने क्यूँ मैं उसके बारे में सोचता रहता हूँ?
किसी की देख के अगर दिल में कुछ हो तो क्या वो प्यार है? क्यूँ कोई देखने में अच्छा लगता है?
मैंने उसे देखा है, उसकी आँखों में कुछ तो ऐसा है जो मेरा दिल उसे देखके मचल जाता है.
जाने क्यूँ मैं उसके बारे में सोचता रहता हूँ?
Friday, May 7, 2010
जिन्दगी के लांखो रंग हैं.
जिन्दगी के लांखो रंग हैं. हर रंग खुद से जुदा जुदा. हर किसी की जिन्दगी मैं कोई खास होता है या उसकी तलाश होती है. मुझे भी किसी की तलाश है. पर जाने ये तलाश पूरी कब होगी. नज़रों मी तो कई हैं पर इस दिल पर कोई क्यूँ नहीं छा जाता पता नहीं.
Subscribe to:
Posts (Atom)